बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में करूँगी पैसों का उपयोग - रेखा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में करूँगी पैसों का उपयोग - रेखा





 

मण्डला 9 जून 2023

                 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभांवित होने वाली महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की राशि मिलेगी। निवास की रेखा साहू बताती हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी मिलने पर मैंने तत्काल नजदीकी पंजीयन केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन कराया। मुझे शुभकामनाओं सहित इस योजना का स्वीकृति पत्र मिल गया है। रेखा बताती हैं कि 10 जून से मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि का उपयोग मैं अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में करुंगी। मैं अपने भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हूं।

No comments:

Post a Comment