लाड़ली बहना योजना के पैसों से बचत करूँगी - रूचि - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

लाड़ली बहना योजना के पैसों से बचत करूँगी - रूचि



 

मण्डला 9 जून 2023

                निवास विकासखंड के वार्ड क्रंमाक-7 निवासी रूचि साहू को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। योजना के तहत पात्र होने पर रूचि बहुत खुश है। रूचि कहती है कि मुझे 10 जून 2023 से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत मेरे बैंक खाते में एक हजार रूपए की राशि प्राप्त होगी। इस योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार रूपए से मैं अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ भविष्य के लिए बचत भी कर सकूंगी। इस योजन का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद करती हूँ।

No comments:

Post a Comment