वनवासी आदिवासी कार्यक्रम 10 तक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

वनवासी आदिवासी कार्यक्रम 10 तक

 




 

मण्डला 9 जून 2023

                संचालक संस्कृति से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनवासी लीलाओं के समारोह का आयोजन 8 से 10 जून 2023 तक नगरपालिका परिसर मंडला में किया जा रहा है।

                मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा भक्तिमती शबरी’, ’निषादराज गुह्यऔर लछमन चरितलीलाएँ विशेष रूप से परिकल्पित कर तैयार कराई गई हैं। इसके साथ ही इन लीलाओं की पटकथा आधारित चित्रांकन भी कराया गया है, जिनका प्रदर्शन लीला प्रस्तुति के दौरान किया जाता है। मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में इन लीला प्रस्तुतियों का मंचन प्रदेश के 89 जनजातीय बहुल विकासखण्डों में किया जा चुका है। लीलाओं की अभिव्यक्ति के तरीके के कारण इन्हें भारी लोकप्रियता मिली है।

No comments:

Post a Comment