भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मृत्युपरांत यादव परिवार को दिया गया बीमा लाभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मृत्युपरांत यादव परिवार को दिया गया बीमा लाभ

दैनिक रेवांचल टाइम्स -  अंजनिया भारतीय स्टेट बैंक की अंजनिया शाखा से स्व. हरि प्रसाद यादव  द्वारा जून 2022 को 6लाख का लोन लिया था स्टेट  बैंक द्वारा लोन के साथ ही इनकी बीमा पॉलिसी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी |  दिंसबर 2022 को हरि प्रसाद यादव  की अकस्मात मृत्यु हो गई बैंक द्वारा बीमा पॉलिसी का मृत्युदावा धन राशि 6 लाख रुपये इनके परिवार नोमिनी श्रीमती कलावती यादव  को देकर ऋण खाता बंद कर दिया गया | जहां एक ओर परिवार को एक मानवीय और आर्थिक क्षति हुई थी जिसे भारतीय स्टेट बैंक की एसबीआई लाइफ बीमा पॉलिसी से आर्थिक कर्तव्य संपादित कर त्वरित भुगतान प्रदान कर  यादव परिवार को ऋण से राहत दी गई | दिनांक 09-06-2023 को शाखा प्रबंधक अंजनिया ओम प्रकाश कांड्रा सर और रोहित खटीक सर   के द्वारा 6 लाख रुपये का राशि अंतरित कर श्रीमती कलावती यादव को बैंक द्वारा सांत्वना प्रदान की गयी




No comments:

Post a Comment