दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर सूचना पटल लगाएं, जनसुरक्षा का ख्याल रखें निर्माण विभागों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर सूचना पटल लगाएं, जनसुरक्षा का ख्याल रखें निर्माण विभागों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 


 

मण्डला 9 जून 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सड़क निर्माण से जुड़े विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एमपीआरडीसी तथा सेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्य क्षेत्रों में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों एवं स्थानों को चिन्हित करें। बारिश के मद्देनज़र ऐसे स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाएं तथा जरूरी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस दौरान जनसुरक्षा का समुचित रूप से ख्याल रखा जाए। उन्हांेने बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान सड़क मरम्मत एवं संधारण संबंधी जो भी कार्य पेंडिंग हैं, आगामी 10 दिनों में कार्यों को जल्द पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से मैदानी भ्रमण करते हुए दुर्घटना संभावित स्थानों के चिन्हांकन एवं उनमें सुधार कार्य को सतत रूप से जारी रखें। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि सुधार कार्यों से संबंधित बनाई जाने वाली पीपीटी में जीआई टैग के साथ कार्य के पूर्व एवं कार्य के बाद की फोटो अनिवार्यतः लगाएं। उन्होने एमपीआरडीसी से जबलपुर-मंडला, घंसौर-मंडला, पदमी-रामनगर, चिरईडोंगरी-कान्हा एवं बिछिया-समनापुर रोड के संबंध में प्रगति की स्थिति की जानी एवं जरूरी निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment