एपीसी की फॉलो बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला 9 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने एपीसी द्वारा विगत दिनों में ली गई बैठक के संबंध में संबंधित अधिकारियों की फॉलो बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि एपीसी की बैठक में दिए गए विभागवार निर्देशों का संबंधित विभाग अनिवार्यतः पालन करें। उन्होंने बैठक में मार्कफेड, मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन, जिला सहकारी मर्यादित एवं संबंधित विभागों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित विभाग शासन स्तर से प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करें। डॉ. सिडाना ने बैठक में बीज की खरीदी व्यवस्था एवं समिति स्तरीय कर्मचारियों के नियमानुसार भर्ती के संबंध में चर्चा करते हुए ज़रूरी निर्देश दिये।
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया कि पीएफएमई में प्रगति लाएँ। इसी प्रकार ड्रिप एप्लीकेशन एवं स्प्रिंक्लर के कार्यों के लिए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति करें। डॉ. सिडाना ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि आचार्य विद्यासागर योजना एवं केसीसी निर्माण में प्रगति लाएँ। उन्होंने मत्स्य विभाग के साथ कोल्ड स्टोरेज प्रस्ताव एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए ज़रूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को समय-समय पर अलग-अलग इकाइयों का भ्रमण कराएं। इसी प्रकार वार्षिक लक्ष्यों से संबंधित प्रकरणों को बैंकों को उपलब्ध कराएं।
No comments:
Post a Comment