लगातार जन शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग आखिर मौन क्यों हैं?- जागृति युवा संस्थान के द्वारा किया जायेगा विशाल जन आंदोलन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 19, 2023

लगातार जन शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग आखिर मौन क्यों हैं?- जागृति युवा संस्थान के द्वारा किया जायेगा विशाल जन आंदोलन

 



ऐसा कोई भी गांव बाकी नहीं है जहां पर देशी विदेशी शराब न मिलती हो।

रेवांचल टाईम्स - मण्डला। आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले के नैनपुर, बम्हनी बंजर, पिण्डरई, जामगांव, चिरईडोगरी, टाटरी, इन्द्री,मुगदरा,भडिया,  सर्री, ग्वारा, लिमरुआ, ककैया, खटिया, नगर व आसपास के ऐसे अनगिनत सैकडो गांवों है जहां पर ठेकेदार की दमदारी, रंगदारी और चमचमाते नोटो के आगे सब कछ गैर कानूनी अवैध शराब खाने की गतिविधियां धड़ल्ले से बगैर किसी खौफ और भय के दिन रात चल रहे हैं।समूचे क्षैत्र में ऐसा कोई भी गांव बाकी नहीं है जहां पर देशी और विदेशी के मय खाने न हो । चारों तरफ बैखौफ चलते अवैध शराब की दुकानों मैं एक से बढ़कर एक ब्रांड की शराब आसानी से यहां पर गांवों में मिल रही है। यहां पर संचालित अवैध शराब की गतिविधियाें पर आबकारी विभाग आज पर्यन्त तक कोई भी अंकुश नही लगा पा रहा है । जब से यहां पर नये शराब ठेकेदार अपना कारोबार जमाये है शुरुआती दौर से गांव गांव अपनी दबंगाई  दिखाते हुए पूरे क्षैत्र में अपने एजेंटों और शराब माफियाओं के माध्यम से जगह जगह शराब के अवैध कारोबार को जमाया गया है वही इस और आज ज्यादा तर नव युवाओं का रुझान बहुत बढ़ता दिखाई देने लगा है। मण्डला जिले में आये नवागत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के द्वारा अवैध कामों अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए लेकिन ऐसे संबंधित पुलिस थाने, चौकी मैं पदस्थ जिम्मेदार अमला के द्वारा कोई भी सकारात्मक निष्पक्ष अवैध शराब माफियाओं, और ऐसे अवैध कारोबार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है, वहीं जिला पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर मण्डला के निर्देशों का पालन यहां पर होते बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस संपूर्ण क्षैत्र मैं देशी विदेशी शराब ठेकेदार अपनी मनमर्जी और दबंगताई के चलते अपना अवैध शराब कारोबार को रात दिन बढ़ावा दें रहे हैं गांव गांव शराब की समानांतर दुकानें खोल दी गई है जिससे यहां का पूरा वातावरण शराब मय हो चुका है। अवैध शराब  दुकान के गुर्गों के द्वारा नगर व आस-पास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से दिन-रात अवैध शराब का परिवहन कर  अवैध गतिविधियों को बढा रहे हैं। लगातार विरोध और लिखित सिकायत करने के पश्चात भी संबंधित जिम्मेदार आबकारी विभाग मौन धारण कर अवैध शराब कारोबार और इन माफियाओं के खिलाफ कभी भी निष्पक्ष उच्चस्तरीय कार्यवाही करते दिखाई नहीं दे रहा है। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है जिसके चलते इन अवैध शराब कारोबार मैं संलिप्त ठेकेदारों को गांव गांव देशी विदेशी शराब बिक्री की खुली छुट दी गई है।  यहां पर चारो तरफ शराब ठेकेदार अपने गुर्गों के माध्यम से लाइसेंसी शराब दुकानों के अतिरिक्त ऐसी अनगिनत दुकानों का संचालन करवाया जा रहा है। आखिर इन  ठेकेदार को किसका खुला  संरक्षण प्राप्त है। बम्हनी थाना के सामने से टू व्हीलर,फोर व्हीलर  वाहनों से धड़ल्ले से की जा रही दिन-रात अवैध शराब की गांव गांव सप्लाई बम्हनी नगर और आस पास के गांवों में आबकारी विभाग अमला की मौन स्वीकृति यह साफ जाहिर करती है कि बम्हनी, नैनपुर शराब ठेकेदार को आबकारी विभाग के अधिकारियों  का मिल रहा खुला समर्थन। गत दिनों जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाव मण्डला के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजपाल और संबंधित वरिष्ठ अधिकारीयों को इसकी लिखित सिकायत प्रेषित की गई  है यहां पर एक लम्बे अरसे से चारों तरफ अवैध चल रहे शराब कारोबार को बन्द करवाने और इस कारोबार को बढ़ावा देने वाले संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की जन हितैषी मांग की गई है ‌। वहीं संबंधित क्षैत्र के लाइसेंसी शराब ठेकेदार से जब इस बारे मैं पूछा गया तो उनका स्पष्ट कहना था कि जब तक गांव गांव संपूर्ण क्षैत्र में अवैध शराब कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जायेगा हमारा व्यापार नहीं चलेगा। अब सवाल यह कि आखिर इस अवैध शराब कारोबार को कौन बढ़ावा दे रहा है जिसकी सह‌पर यहां पर गांव का शांति प्रिय माहौल को इन अवैध शराब कारोबार माफियाओं के द्वारा जहर घोला जा रहा है ?

No comments:

Post a Comment