किसी के दिलो में जिंदा रहने का यह सबसे उत्तम तरीका है रक्तदान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 9, 2023

किसी के दिलो में जिंदा रहने का यह सबसे उत्तम तरीका है रक्तदान


दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले में रक्तदान के लिए मिसाल बन चुका माहिष्मती गो सेवा रक्तदान संगठन प्रतिदिन रक्तदान करके असहाय लोगों की सेवा में लगातार अग्रसर रहता है आज भी दो यूनिट रक्तदान संगठन के माध्यम से किया गया जिसमें पेशेंट कल्पना साहू चिरईडोंगरी से इनके पति लंबे समय से बीमार है एवं परिवार में ब्लड डोनेट करने वाला व्यक्ति कोई नहीं है संगठन को जैसे ही जानकारी लगी वीरेंद्र चौरसिया बम्हनी बंजर ने तुरंत गौ पुत्र दिलीप चंद्रोल को फोन लगाया रात 8:00 बजे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक भाई सुमित त्रिवेदी को लेकर ब्लड बैंक पहुंचकर अपना रक्तदान किया वही एक मातृशक्ति को और ब्लड लगना था संगठन के जिला अध्यक्ष हरिशंकर नामदेव साथ में आए संगठन के महाराजपुर अध्यक्ष शानू दुबे ने अपना ओ पॉजिटिव ब्लड देकर मरीज को राहत दी

गो पुत्र दिलीप चंद्रोल आप सभी भाइयों एवं मात् शक्तियों से निवेदन करते हैं कि जिनकी उम्र 18 से 60 साल तक है जो हष्ट पुष्ट है जिनका वजन 45 किलो से ऊपर है वह कम से कम साल में एक या दो बार रक्तदान जरूर करें अगर हमारे देश में 3:50/ पर्सेंट जागरूक भाइयों के द्वारा रक्तदान किया जाता है तो निश्चित ही रक्त की कमी हमारे देश में नहीं होगी एवं रक्त की कमी के कारण जिनकी अकाल मृत्यु होती है वह नहीं होगी

No comments:

Post a Comment