समस्याओं से परेशान बच्चे एवं अभिभावक पहुंचे जनसुनवाई में - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

समस्याओं से परेशान बच्चे एवं अभिभावक पहुंचे जनसुनवाई में








दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।मंडला जिले के नैनपुर के ग्राम मक्के स्थित एकीकृत शासकीय हाईस्कूल मक्के, नैनपुर में बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। हाई स्कूल में कक्षा 6बी से 10वी तक संचालित है, जिसकी पोषक शाला माध्यमिक शाला गौराछापर व माखाटोला है। यह कि पोषक शाला माध्यमिक शाला गौराछापर व माखाटोला के बच्चे शासकीय एकीकृत शासकीय हाई स्कूल मक्के में प्रवेश लेने से कतरा रहे हैं।  बच्चो ने बताया कि नहर पर नहर शाखा से मुख्य सडक मक्के तक कच्चा मार्ग पर शौच की गंदगी हमेशा बनी रहती है और कीचड गरा रास्ता होने के कारण पोषक शाला माध्यमिक शाला गौराछापर व माखाटोला के बच्चे प्रवेश लेने से मना कर रहे है।

 ऐसी स्थिति में शासकीय एकीकृत शासकीय हाई स्कूल भक्के में प्रवेश कम होने से स्कूल बंद होने की संभावना है। शासकीय एकीकृत शासकीय हाई स्कूल मक्के को पहुचने वाली मार्ग जो नहर पर नहर शाखा से मुख्य सडक गरके तक 500 मीटर सी.सी. रोड / सड़क निर्माण के साथ स्कूल परिसर मे अतिक्रमण की रोक शीघ्र कराने का मांग की है। 

 सरपंच ग्राम पंचायत गौरछापा, सुनील मरावी, राहुल विश्वकर्मा, रंजीत कुशराम, सुनील, शेर सिंह पंड्रो, बारेलाल पंड्रो आदि बच्चो एवम अभिभावकों द्वारा मंडला पहुंच जनसुनवाई में आवेदन दिया गया।

No comments:

Post a Comment