रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश सरकार ने आदिवासी बाहुल्य जिलों में आदिवासियों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए पेसाएक्ट लागू किया है जिसके क्रियान्वय के लिए संबधित जिलों के पुलिस अधीक्षक गंभीरता से रुचि लेकर अपनी पुलिस के माध्यम से ग्रामीणों को कानून की जानकारी दे रहे है। इसी तारमत्म्य में मंडला पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार जिले समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों विवाद निवारण समितियों के माध्यम से छोटे मोटे विवादों का निपटारा करा रहे है। इसी कड़ी में बीजाडांडी थाना प्रभारी सत्तूराम मरावी गांव गांव जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर आदिवासीयों को पेसाएक्ट की जानकारी देते हुए विवादों का निपटारा करा रहे है। ग्राम डुडुवा में थाना प्रभारी ने बैठक लेकर ग्राम निवारण समिति बनाई साथ ही इसी दौरान ग्रामीणों गांव को शराब मुक्त करने का निर्णय लिया और कहा अब से जो भी छोटे मोटे झगड़े होंगे उनको हम अपने गांव स्तर पर निपटारा कर लिया करेंगे। वही इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक छवि सूर्यवंसी, प्रधान आरक्षक कुलस्ते, आरक्षक अवधेश पासी, अवस्थी एवं गांव के सरपंच सेमु मरकाम सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
Tuesday, June 27, 2023

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताए पेसाएक्ट के नियम..
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment