पेसा एक्ट समितियों को समझाया कैसे छोटे विवादों को गांव में ही हल कर सकते हैं - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

पेसा एक्ट समितियों को समझाया कैसे छोटे विवादों को गांव में ही हल कर सकते हैं


दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव  की ग्राम पंचायत मुनू में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन: जिसमे शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के तहत गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को  पंचायत के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों को प्रशिक्षण के दौरान समिति गठन के प्रावधान, समिति में एक-तिहाई महिलाओं की भागीदारी, विवादों के निराकरण में पारंपरिक पद्धति अपनाना,  की बात को लेकर, आपसी सहमति समिति द्वारा बैठक के संचालन संबंध में अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया, समिति के निर्णयों पर अपील- ग्राम सभा, शांति एवं विवाद निवारण समिति में पुलिस की भूमिका आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षण के माध्यम से समिति के सदस्यों ने अपने अधिकारों के साथ-साथ किस तरह के विवादों के निराकरण, उसकी पारंपरिक पद्धति के बारे तथा साथ ही विवादों के अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया के बारे में जाना। इस प्रशिक्षण में महिलाओं की उपस्थिति भी अधिक रही। समिति ने प्रशिक्षण प्राप्त कर छोटे-छोटे विवादों का समिति के स्तर पर निराकरण करने का निर्णय लिया।

उससे अधिक विवादों का निराकरण समिति करेंगी। थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

No comments:

Post a Comment