खाद विक्रय एवं वितरण के दौरान किसानों को परेशानी न हो - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 27, 2023

खाद विक्रय एवं वितरण के दौरान किसानों को परेशानी न हो - डॉ. सिडाना



जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध

 

मंडला 27 जून 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने खाद वितरण से जुड़े सभी संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि जिले के सभी खाद विक्रय एवं वितरण केंद्रों तथा डबल लॉक केंद्रों में आवश्यकतानुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि खाद विक्रय एवं वितरण के दौरान किसानों को खाद प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। कलेक्टर ने ज़िले के सभी खाद वितरण केंद्र एवं डबल लॉक केंद्रों की जानकारी ली एवं इन केंद्रों में यूरिया, डीएपी तथा एनपीके खाद की वर्तमान भंडारण की स्थिति भी जानी। उन्होंने निर्देशित किया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष होने वाले विक्रय एवं वितरण के अनुपात पर विशेष ध्यान रखें। उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में वर्तमान में आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार अपने नजदीकि केन्द्रों से खाद प्राप्त कर सकते हैं।

 

पारदर्शिता का रखें विशेष ध्यान

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समिति स्तरीय विक्रय सहित सभी प्रकार के खाद वितरण में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने पंजीकृत किसानों के लिए खाद की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए ज़रूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में खाद से जुड़ी शिकायतों का भी सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण करें तथा खाद विक्रय एवं वितरण की प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराएं।

 

जैविक खाद के उपयोग के लिए प्रशिक्षण दें

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि किसानों को जैविक खाद के उपयोग से संबंधित आने वाली नई तकनीक एवं प्रक्रिया की विशेष जानकारी दें। उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक खाद के उपयोग एवं इनसे होने वाले फायदों के बारे में भी विस्तार से बताया जाए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को जैविक खाद के उपयोग के लिए लगातार प्रोत्साहित करें। साथ ही समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को रासायनिक खाद के उपयोग को कम करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी बताएं।

 

संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्रों का करें भ्रमण

 

                कलेक्टर ने खाद विक्रय एवं वितरण से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण की समस्त प्रक्रिया के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों का मैदानी भ्रमण करें तथा दुकानों का औचक निरीक्षण भी करें। गलत गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही करें। यह कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपसंचालक कृषि से आगामी दिनों में उर्वरक की अतिरिक्त डिमांड के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि नैनपुर क्षेत्र में खाद वितरण के दौरान विशेष निगरानी रखें। इस दौरान उन्हांेने संबंधित विभागों के अधिकारियों को खाद विक्रय एवं वितरण की निगरानी के लिए क्षेत्रों को आवंटित भी किया। 

No comments:

Post a Comment