कलेक्टर ने पीएचई एवं आरईएस विभाग से ली जानकारी
मंडला 27 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार कार्यों के संबंध में बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत करें। उन्होंने अब तक रोड रेस्टोरेशन के कार्य के दौरान पूर्ण की गई सड़कों की आंकड़ेवार जानकारी लेते हुए समीक्षा की तथा शेष बचे सुधार कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। ईईआरईएस संभाग क्रमांक-1 ने बताया कि जनपद पंचायत मवई मंे 1400 मीटर, मंडला जनपद में 700 मीटर, बिछिया जनपद में 11500 मीटर तथा घुघरी जनपद में 2200 मीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा किया गया। इसी प्रकार ईईआरईएस संभाग क्रं. 2 ने बताया कि जनपद पंचायत नारायणगंज में 5400 मीटर, जनपद बीजाडांडी में 11100 मीटर, निवास जनपद में 1000 मीटर, मोहगांव जनपद में 1900 मीटर तथा नैनपुर जनपद में 3000 मीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों का रिपेयर कार्य पूरा किया गया। कलेक्टर ने शेष बचे सुधार कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment