नारायणगंज मुख्यालय में आवारा मवेशियों का बढ़ रहा आतंक, जनपद प्रशासन बेखबर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 25, 2023

नारायणगंज मुख्यालय में आवारा मवेशियों का बढ़ रहा आतंक, जनपद प्रशासन बेखबर






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नारायणगंज नगर मुख्यालय में आवारा मवेशियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है कुछ पशुपालकों द्वारा भी अपने पालतू पशुओं को वे बाजार में खुला छोड़ देते हैं जिससे नगरवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही इन आवारा मवेशियों की कुछ व्यवस्था की जा रही है


जनपद पंचायत बनी बेखबर, मुख्यालय की हालत गंभीर

नारायणगंज जनपद पंचायत प्रशासन द्वारा इन आवारा मवेशियों को व्यवस्थित स्थान में पहुंचाने हेतु कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा है आये दिन इन आवारा पशुओं के कारण ट्राफिक बंधित हो जाता है और यह आवारा मवेशियों किसानों के खेतों में घुस कर फसल को नुक्सान भी पहुंचाते हैं

No comments:

Post a Comment