शाजापुर जिले की पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोतरी एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया कालापीपल में 50 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 25, 2023

शाजापुर जिले की पारेषण क्षमता में हुई बढ़ोतरी एमपी ट्रांसको ने ऊर्जीकृत किया कालापीपल में 50 एम व्ही ए क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर


रेवांचल टाईम्स - जबलपुर |एमपी ट्रांसको ( मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी )ने शाजापुर जिले में अपनी विद्युत पारेषण क्षमता (ट्रांसफॉरमेशन केपेसिटी) में बढ़ोतरी करते हुए 132 के वी सब स्टेशन कालापीपल  पर 3.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 50 एम व्ही ए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। जिससे सब स्टेशन की कुल स्थापित क्षमता  बढ़ कर 90 एम व्ही ए की हो गई है। 

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन  सिंह   तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाने से क्षेत्र के तकरीबन 22000 कृषि एवं घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। अब उन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी। इस नए 50 एम व्ही ए ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से  कालापीपल सब स्टेशन को अब एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की सुविधा भी प्राप्त हो गई है|

ऊर्जा मंत्री श्री  तोमर ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अति आवश्यक इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने के लिए एम पी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है ।

No comments:

Post a Comment