रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले कर विकास खण्ड बिछिया में 26 जून 2023 को भारत जोड़ो अभियान का आंचलिक सम्मेलन बिछिया में आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन में मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर और बालाघाट जिले से सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, समुदाय को नेतृत्व देने वाले मुखिया प्रबुद्ध और संवेदनशील नागरिक उपस्थित रहेंगे। अंचल की समस्या और मुद्दों से प्रभावित पीड़ित समुदाय और जन–आंदोलन से जुड़े महिला पुरुष भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह, दिल्ली से पूर्व सांसद सामाजिक कार्यकर्ता श्री संदीप दीक्षित मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ता और राज्यसभा टीवी की पूर्व पत्रकार श्रीमती अमृता सिंह भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी
कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विवेक पवार ने बताया है कि सम्मेलन में मुख्य तौर पर आदिवासी, जल जंगल जमीन, नक्सली संदर्भ, महिला नेतृत्व की समस्याएं और चुनौतियां, पंचायती राज मूद्दें और
राजस्व विभाग की जटिल समस्याओं पर चर्चा होना है। इन मुद्दों से राजनीति और संवेदनशील नेताओं को जोड़ने का प्रयास है भारत जोड़ों अभियान का ये आंचलिक सम्मेलन। जन सरोकारों से जुड़े मसलों पर अभियान में आगे की रा तलाशने की भी कोशिश होगी।
विवेक पवार
सामाजिक कार्यकर्ता
8770058897
No comments:
Post a Comment