लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि का करें सदुपयोग - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 7, 2023

लाड़ली बहना योजना से मिलने वाली राशि का करें सदुपयोग - डॉ. सिडाना

 



पटपरसिंगारपुर एवं झालपानी में पात्र बहनों से मिली कलेक्टर

 

मण्डला 7 जून 2023

                बुधवार को मंडला जनपद के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना पटपरसिंगारपुर एवं झालपानी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हुई बहनों से मिली। इस दौरान उन्हांेने चर्चा करते हुए योजना के प्रति बहनों की प्रतिक्रिया जानी। कलेक्टर ने पात्र बहनों से चर्चा करते हुए कहा कि योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार की राशि का पारिवारिक, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के लिए उपयोग करें। प्रतिमाह मिलने वाली इस सहायता का अपने जीवन को बेहतर बनाने में अधिक से अधिक उपयोग करें। डॉ. सिडाना ने दलकाखैरी की आंगनवाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए क्षेत्र में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी ली तथा योजना की प्रगति जानी।

 

8 जून को लाड़ली बहना ग्रामसभाएं

 

                कलेक्टर ने बहनों से चर्चा करते हुए कहा कि 8 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिलेभर में ग्रामसभाएं आयोजित हो रही हैं। सभी बहनें अपने परिवारजनों के साथ ग्रामसभाओं में पहुंचकर योजना के बारे में और विस्तार से जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने संबंधितों से 1 से 7 जून तक लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत चलाई गई गतिविधियों की जानकारी भी ली। उन्हांेने कहा कि 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंचायत स्तर पर आयोजन होंगे। उन्होंने इस दौरान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर मरीजों से चर्चा

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना बुधवार के अपने भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र बकौरी एवं लिंगापौंड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केन्द्र में ओपीडी संचालन व्यवस्था, दवाई वितरण, केन्द्र में की जाने वाली जांचें, जिला स्तर पर रिफर की जाने वाली जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। डॉ. सिडाना ने गर्भवती महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं पूरक पोषण आहार की जानकारी भी दी। इस दौरान उन्होंने मरीजों से केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए फीडबैक लिया।

 

घर-घर जाकर देखा जल-जीवन मिशन का कार्य

 

                कलेक्टर ने पटपरसिंगारपुर एवं लावर गांव में अनेक घर जाकर जल-जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों को देखा। उन्होंने ग्रामीणों से जल-जीवन मिशन के अंतर्गत प्रतिदिन मिलने वाले पानी की जानकारी भी ली। डॉ. सिडाना ने संबंधित अमले को निर्देशित किया कि नियमित रूप से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ग्राम में जल आपूर्ति के समय का निर्धारण ग्रामसभा के माध्यम से कराएं। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम झालपानी में वनभूमि अधिकार पट्टा वितरण के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए उन्हें भूमि का निर्धारित प्रायोजन में ही उपयोग करने की समझाईश दी।

No comments:

Post a Comment