सभी शैक्षणिक संस्थाओं का सुधार कार्य 15 जून तक पूरा करें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, June 7, 2023

सभी शैक्षणिक संस्थाओं का सुधार कार्य 15 जून तक पूरा करें - डॉ. सिडाना

 




प्रवेश उत्सव की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश

 

मण्डला 7 जून 2023

                बुधवार को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मंडला जनपद की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण करते हुए प्रवेश उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सीएम राईज स्कूल सागर, प्राथमिक शाला दलकाखैरी, कन्या माध्यमिक शाला तथा बाल माध्यमिक शाला लिंगापौंड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शालाओं में मरम्मत के कार्य 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व सभी शाला परिसर तथा भवनों में साफ-सफाई, रंग तथा आकर्षक पैंटिंग कराना सुनिश्चित करें। शाला परिसर को आकर्षक ढंग से तैयार करें। प्रवेश उत्सव के लिए नवाचार करें। उन्होंने सीएम राईज स्कूल सागर, कन्या माध्यमिक शाला तथा बाल माध्यमिक शाला लिंगापौंड़ी में चल रहे मरम्मत कार्य का विस्तार से जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि वाटरप्रूफिंग, रंगाई-पुताई का काम गुणवत्ता के साथ करें। शाला भवन में प्रकाश, विद्युत, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। विद्यालयों के शौचालय की समुचित मरम्मत करते हुए काम पूरा करें। डॉ. सिडाना ने प्राथमिक शाला दलकाखैरी का निरीक्षण करते हुए नए भवन के प्रस्ताव की कार्यवाही के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment