मण्डला 7 जून 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून से पात्र बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि मिलना प्रारंभ हो जाएगी। मंडला जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में योजना के प्रचार-प्रसार तथा जागरूकता के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। महिला बाल विकास विभाग, जनसेवा मित्र एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण किया जा रहा है। इसी प्रकार रंगोली-चित्रकला के माध्यम से योजना का मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से भी योजना की जानकारी दी जा रही है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में भजन मंडलियों के द्वारा योजना की जानकारी पर आधारित संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment