प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 17, 2023

प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न




 

मण्डला 17 जून 2023

                डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश भोपाल ने मंडला जिले के प्रवास के दौरान 17 जून शनिवार को योजना भवन में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्हांेने पेसा एक्ट के अंतर्गत ग्रामसभाओं को सशक्त करने के लिए किए गए प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों की स्थानीय मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही एफआरए निगरानी समिति के द्वारा अलग-अलग स्तरों पर किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों ने एक्ट के क्रियान्वयन एवं भविष्य की कार्ययोजना से जुड़े सवाल भी किए।

No comments:

Post a Comment