सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति ने ली जिलास्तरीय बैठक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 17, 2023

सदस्य, पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति ने ली जिलास्तरीय बैठक

 


 


मण्डला 17 जून 2023

                डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश भोपाल ने मंडला जिले के प्रवास के दौरान शनिवार को दोपहर 2 बजे से जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्हांेने राजस्व, पुलिस एवं वनविभाग को पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए जरूरी निर्देश दिए। डॉ. मांडवे ने इस दौरान 16 एवं 17 जून 2023 को भ्रमण किए गए विकासखंडों के फीडबैक पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामसभाओं में गठित शांति निवारण समिति से समन्वय करें तथा समिति के माध्यम से सुलझाए गए विवादों की जानकारी रखें। श्री मांडवे ने वनविभाग को पेसा एक्ट के तहत दिए गए दायित्वों के क्रियान्वयन के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक तथा व्यक्तिगत दावों की स्वीकृति, निरस्तीकरण तथा पुनरीक्षण प्रक्रिया की रिपोर्ट भी ली।

                डॉ. मांडवे ने वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन के संबंध में भी सीईओ जिला पंचायत से जानकारी लेते हुए शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ग्रामसभाओं से चर्चा करते हुए तेंदुपत्ता आदि संग्रहण के दौरान होने वाली समस्याओं का पता करें एवं निराकरण करें। इसी प्रकार उन्होंने पेसा एक्ट के अंतर्गत अलग-अलग विभागों-आबकारी, खनिज से भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परंपरागत ग्रामसभाओं के आयोजन को प्रोत्साहन दें। उन्होंने ग्रामसभाओं को निर्देशित किया कि स्थानीय जैव विविधता के संबंध में अलग से रिकॉर्ड संधारण करें। डॉ. मांडवे ने बताया कि एफआरए एवं पेसा एक्ट का मूल उद्देश्य प्रकृति का संरक्षण, संवर्धन एवं प्रकृति को समृद्ध बनाना है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment