18 को होगा मवई, घुघरी एवं बिछिया विकासखंड का दौरा
मण्डला 17 जून 2023
डॉ. रूपनारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, सदस्य पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति, मध्यप्रदेश मंडला जिले के प्रवास पर हैं। डॉ. मांडवे ने 16 एवं 17 जून को जिले के अलग-अलग विकासखंडों का दौरा करते हुए पेसा एक्ट क्रियान्वयन एवं एफआरए निगरानी समिति के कार्यों का जायजा लिया। डॉ. मांडवे की अध्यक्षता में डाइट मंडला में मंडला, मोहगांव तथा नैनपुर ब्लॉक के मोबीलाईजर, ग्राम अध्यक्ष, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी के साथ पेसा एक्ट के संबंध में प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कार्यशाला में पेसा एक्ट एवं एफआरए निगरानी समिति के दिशा-निर्देशों, प्रावधानों एवं क्रियान्वयन से जुड़ी विस्तार से जानकारी दी। 16 जून दिन शुक्रवार को नारायणगंज, बीजाडांडी एवं निवास क्षेत्र का भ्रमण किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मांडवे 18 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मवई, घुघरी एवं बिछिया विकासखंड की बैठक बिछिया में लेंगे। इसके पश्चात पेसा ग्रामसभा एवं एफआरए से संबंद्ध वनग्राम समिति का दौरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment