मण्डला 17 जून 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून 2023 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के साथ-साथ जिलेभर की पात्र लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की। यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में पहुंच रही है। तकनीकी समस्याओं के चलते जिले के कुछ खातों में भुगतान में कठिनाईयों के चलते कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने महिला बाल विकास विभाग, एसडीएम, सीडीपीओ एवं सभी सीईओ जनपदों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग समन्वय एवं सक्रियता से कार्य करते हुए लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हुई लाड़ली बहनों के खाते में भुगतान की समस्याओं को जल्द दूर करें।
कलेक्टर ने जनपदवार रिजेक्ट ट्रांजेक्शन एवं असफल भुगतान पर बैंक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असफल एवं रिजेक्ट ट्रांजेक्शन के भुगतानों के कारणों का गंभीरता से वेरिफ़िकेशन करें। उन्होने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि सोमवार से इन समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड सहित सभी राष्ट्रीय एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment