दबंगों नें मिलीभगत से नाली में किया अतिक्रमण, मुंह देखा व्यवहार कर रहे हैं पंचायत प्रतिनिधि - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 17, 2023

दबंगों नें मिलीभगत से नाली में किया अतिक्रमण, मुंह देखा व्यवहार कर रहे हैं पंचायत प्रतिनिधि

 





दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां।ग्राम पंचायत अंजनियां में रेस्ट हाऊस से लेकर बड़े तालाब तक बनवाई गई नाली में पंचायत प्रतिनिधियों की मूक सहमति से अतिक्रमण कर लिया गया है।बताया जाता है कि विगत वर्ष उक्त नाली का निर्माण लाखों रूपयों की लागत से कराया गया था।नाली निर्माण के बाद ही वार्ड के अधिकांश लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर सीमेंटेड लेंटर कर लिया गया है।जिस पर ग्राम पंचायत अंजनियां द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।वहीं इस वर्ष वर्षा होने के पहले नाली की सफाई का कार्य ग्रामपंचायत द्वारा कराया गया है परंतु जिन दुकानदारों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर लेंटर करा गया है वहां सफाई नहीं हुई है।वार्ड वासियों द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्रामपंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलीभगत कर नाली पर अतिक्रमण कराया गया है तथा अब मुंह देखा व्यवहार किया जा रहा है।ग्रामीणों की मांग है कि नाली पर अतिक्रमण करनें वालों का अतिक्रमण हटाया जाए तथा सफाई कराई जाए जिससे कि वर्षा काल के दौरान वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment