नगर में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन पुलिस की छोटी मोटी कार्रवाई के बाद भी सट्टा-जुआ का कारोबार नहीं हुआ बंद - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, June 17, 2023

नगर में जुआ-सट्टे का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार मौन पुलिस की छोटी मोटी कार्रवाई के बाद भी सट्टा-जुआ का कारोबार नहीं हुआ बंद






दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला बिछिया  शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ व सट्टे का कारोबार बेखौफ संचालित हो रहा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी-


क्षेत्र में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। बिछिया पुलिस अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ,कोको , घुटास, सिझोरा   आदि गांवों में करीब एक माह से जुआ और सट्टा चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक-दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में एेसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण जुए के अड्डे व सट्टे  खीलवाने वालों के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण के कारण इनका संचालन हो रहा है।


नजर चुराता प्रशासन- स्थानीय प्रशासन के अलावा जिला प्रशासन ने भी आंखें बंद कर ली हो। बिछिया शहर के आसपास के गांवों में चल रहे अवैध कारोबार से कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं और बर्बादी की कगार पर है। स्थिति यह है  आसपास के गांव जहां खुलेआम जुआ और सट्टा चल रहा है,  बिछिया  तहसील के बिछिया थाना के अंतर्गत होने से स्थानीय  इस मामले से अनभिज्ञ ही बने हुए हैं। क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार से प्रशासन नजर चुरा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर रहा है।

No comments:

Post a Comment