समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला 9 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सीएम
हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि
मई माह में प्राप्त शिकायतों का आगामी एक सप्ताह में निराकृत करें। साथ ही 50 दिन से
अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए भी समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने
कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने का प्रयास
करें। कलेक्टर ने पिछले 2 दिनों में निराकृत प्रकरणों की विभागवार
समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने लिया ग्रामसभाओं का फीडबैक
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिडाना ने
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में 8 जून को आयोजित ग्रामसभाओं की कार्यवाही
के संबंध में सेक्टर अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने सभी अधिकारी 10 जून को भी
आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए। डॉ. सिडाना ने समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद
तथा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देशित किया कि 10 जून 2023 को आयोजित
होने वाले कार्यक्रम के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में
प्रत्येक पात्र महिलाओं की सहभागिता का प्रयास करें। कलेक्टर ने नेहरू पार्क में
आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला
योजना भवन में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, सहायक
कलेक्टर अर्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर हुरेन्द्र घोरमारे सहित
संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment