सशक्त भारत सुसंस्कृत भारत का निर्माण यही हम फाउण्डेशन भारत का लक्ष्य : एड निशिकान्त चौधरी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 5, 2023

सशक्त भारत सुसंस्कृत भारत का निर्माण यही हम फाउण्डेशन भारत का लक्ष्य : एड निशिकान्त चौधरी




दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले से राजेश मिश्रा अखिलेश सोनी को मिला प्रांतीय दायित्व भारत की परंपराओं एवम संस्कृति को संरक्षित रखना  आनेवाली पीढी को संस्कारवान बनाना यही हमारा लक्ष्य है। उदगार मुख्य वक्ता के रूप में हम फाउण्डेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड  निशिकान्त चौधरी ने व्यक्त किये अवसर था राष्ट्रीय सेवा व सांस्कृतिक सन्गठन  हम फाउण्डेशन भारत के महाकौशल प्रान्त दायित्व ग्रहण समारोह एवम कार्यशाला का। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संरक्षक डॉ विद्याधर मातेले मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुवात भारतमाता , विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीपप्रज्वज़लन एवम हम फाउन्डेशन गीत से हुआ।स्वागत भाषण महाकौशल प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष प्रमेश शंकर शर्मा ने दिया।इस अवसरपर जबलपुर महानगर की 15 शाखाओं का संयुक्त दायित्व ग्रहण हुआ। जबलपुर जिला कार्यकारिणी एवम प्रान्तीय पदाधिकारियों को खेमराज तितरे , मदन ठाकरे , संतोष मोरघडे ने शपथ दिलाई इंजी प्रभात दुबे , अयोध्या प्रसाद सतनामी ने पदाधिकारियों  किट प्रदान की । निक्षय मित्रों के सम्मान के साथ साथ नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकरीं अध्यक्ष डॉ शालीन ढींगरा को शाल श्रीफल एवम पुष्पहारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कार्यशाला में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष एड निशिकान्त चौधरी सहित राष्ट्रीय कार्यकरीं अध्यक्ष डॉ शालीन ढींगरा , राष्ट्रीय वित्त महामंत्री डॉ अनूप तिवारी , जोनल कार्यकरीं अध्यक्ष किशोर अग्रवाल , प्रवीण पालीवाल , श्रीमती मुनमुन भट्टाचार्य , डॉ आर के भट्ट आदि वक्ताओं ने संबोधित किया ।  सभा का संचालन जोनल संयोजक महिला सहभागिता डॉ मुकुल तिवारी ने एवम आभार प्रदर्शन महासचिव यूनुस खान ने किया कार्यकम के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की गई। सभा समापन पर राष्ट्रगान पश्चात बालासोर में हुई रेल दुर्घटनाओं में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह में प्रान्तीय सन्गठन प्रदेश कार्यकारिणी के एड जयेश सिंह राठौर , राकेश त्रिवेदी सहित प्रान्तीय सन्गठन मंत्री शिवदत्त मिश्रा , विजेश गोस्वामी , शिरीष यादव , देवेंद्र सोनी , राजेश मिश्रा , अखिलेश सोनी , अशोक पाठक डी पी राय , डॉ संजय गौतम , सी पी राजपूत , बब्बू , लीला पाल , डॉ मीना पांडे आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

No comments:

Post a Comment