शासकीय जमीन में अतिक्रमण को लेकर एकजुट दिखे नगरवासी, तहसीलदार को हटाने प्रभारी मंत्री , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 5, 2023

शासकीय जमीन में अतिक्रमण को लेकर एकजुट दिखे नगरवासी, तहसीलदार को हटाने प्रभारी मंत्री , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन





रेवांचल टाइम्स - बिछिया तहसील के अंतर्गत इन दिनों शासन-प्रशासन मानो पैसों पर बिकता नजर आ रहा है ऐसे आरोप लग रहे हैं।

जहां देखो शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है और प्रशासन आंख मूंदे हुए हैं जानकारी के अनुसार बिछिया में कई शासकीय भूमि पर लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी सुध प्रशासन द्वारा नहीं ली जा रही है साथ ही उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है ।

जिसको लेकर बिछिया नगर के नगरवासी एकजुट नजर आ रहे हैं बात करें तो भाजपा एवं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी भाजपाइयों एवं नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा एकजुट होकर प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया  है।

 मामला नेशनल हाइवे के पीडब्ल्यूडी क्वार्टर के बाजू में एक जमीन पर तहसीलदार की एक आदेश को लेकर स्थानीय लोग नाराज देख रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं साथ ही तहसीलदार को हटाने की बात कही गई है। आरोप है कि बिछिया तहसील के इस उच्च अधिकारी ने हद ही कर दी पीडब्ल्यूडी के शासकीय भवन  किसी की निजी भूमि बता डाली, अड़ोस पड़ोस वालों को जमीन खाली करने का आदेश दे दिए ,, प्रश्न है सरकारी जमीन कैसे किसी निजी आदमी की हो सकती है ।

वह भी वो जिसमें सरकारी भवन बना हुआ हो।

अब यहां बरसो रहने वाले स्थानीय जन बता पाएंगे या फिर कुछ महीने पहले आए तहसील के उच्च अधिकारी साहब निर्णय लेकर बता पाएंगे अब इसमें लोगों का कहना है कि *संबंधित जमीन के हक दिखाने वाले व्यक्ति के अधिकारी के साथ अच्छे संबंध है  जिसके बदले उन्हें संरक्षण भी दिया जा रहा है। ऐसे में जमीन खाली करने का आदेश देना संदेहास्पद है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए।


इसके अलावा नगर परिषद से कुछ कदम की दूरी पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है और कर्मचारी देख कर भी अनदेखा कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पर नगर परिषद के पीछे दो अलग-अलग जगह में लगातार अवैध अतिक्रमण देखे गए जिसमें प्रशासन द्वारा खुली छूट निर्माणकर्ता को दी गई ।

1 महीने में होने वाले निर्माण 1 हफ्ते में होते नजर गए,, वही लोगों ने आरोप लगाए कि नगर परिषद एवं तहसील के उच्च अधिकारियों को पैसा खिलाकर यहां निर्माण कार्य हो रहा है वहीं आवेदक आपतिकर्त्ता द्वारा लगातार नगर परिषद एवं तहसील के चक्कर लगाए जा रहे हैं जनप्रतिनिधि अपनी कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं और अधिकारी अपना ईमान बेच कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं यदि गरीब जनता कोई निर्माण कार्य करें तो तुरंत उन पर कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन जब नोटों से कोई मुंह बंद करता है उन्हें पूरी सह दी जाती है ।।

No comments:

Post a Comment