रेवांचल टाइम्स, भुआ बिछिया - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज वन परिक्षेत्र सिझोरा में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमे शुरुवात में सभी ने व्रक्षारोपण किया गया और वृक्षारोपण के साथ प्रकृति जल जंगल जमीन के संरक्षण और संवर्धन के लिए शपथ लिया गया एवं जंगल बचाने के लिए स्वं परिवार गांव समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया गया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु सभी से आग्रह किया गया ! साथ में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कमल किशोर आर्मो सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर बिछिया के द्वारा स्वास्थ्य वातावरण के साथ स्वस्थ्य लोग स्वास्थ्य गांव स्वास्थ्य शहर स्वास्थ्य ग्राम पंचायत स्वास्थ्य प्रदेश स्वास्थ्य देश की जो मंशा है और वर्तमान में टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत टी बी मुक्त ग्राम पंचायत हेतु लोगों को जानकारी दिया गया और बताया गया की टी बी जैसी गंभीर बीमारी को लेकर आज भारत सरकार प्रदेश सरकार जनजागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करना कैसे संभावित टी बी मरीजों को पहचानना है टी बी के प्रकार जाँच करवाने पर कैसे सम्बंधित व्यक्ति को इंसेंटिव के रूप में 500 रुपया प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है उसके बाद प्राइवेट डॉ क्लिनिक दवाई दुकान के द्वारा संभावित चिन्हित मरीज की जाँच करवाने पर इन्फ़ोर्मेंट स्कीम के तहत उन्हें भी 500 रुपया दिया दिया जाता ! साथ में जब तक मरीज की दवा चलती है मरीज को भी ट्राइबल स्कीम इंसेंटिव का 750 रुपया और पोषण सहायता राशि के तहत प्रतिमाह 500 रुपया जब तक टी बी की दवा चलेगी तब तक प्रदाय किया जाता है और गांव में आशा कार्यकर्ता जो मरीज को दवा खिलाकर ठीक करती है उनको भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपया आर्थिक सहायता दिया जाता है वर्ल्ड हेल्थ ओर्गनइजेशन और भारत सरकार की मंशा है कि किसी भी टी बी मरीज को जाँच से लेकर उपचार तक किसी भी रूप में आर्थिक भार न आये इसलिए टी बी मरीज का सम्पूर्ण जाँच जाँच निःशुल्क और पूरा उपचार भी निःशुल्क सरकारी अस्पताल में उपलब्ध है ! और सभी तरह से प्रोत्साहन राशि के साथ साथ जिम्मेदार समाज सेवक जनप्रतिनिधि सरकारी अधिकारी कर्मचारी निक्षय मित्र बनकर टी बी मरीज को पोषण सहायता के तहत फ़ूड बास्केट भी प्रदान कर रहे हैं ! इस साझा विभागीय कार्यक्रम में रेंजर मोहम्मद ओब्दुल्लाह खान वन परिक्षेत्र सिझोरा, आकाश जैन रेंजर फेन अभ्यारण, जी एस पोरते, गणेश प्रसाद विश्वकर्मा, रामशाय मरावी, श्रीप्रसाद यादव उपस्तिथ रहे !
Monday, June 5, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
वन विभाग एम स्वास्थ विभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
वन विभाग एम स्वास्थ विभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment