यूथ ऑफ लाइफ अभियान के तहत पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को ब्लॉक बीजाडांडी के ग्राम पंचायत कालपी में मनाया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 5, 2023

यूथ ऑफ लाइफ अभियान के तहत पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 को ब्लॉक बीजाडांडी के ग्राम पंचायत कालपी में मनाया गया





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला  सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य श्रीमती संगीता श्रीवास्तव, व्याख्याता शशि पाल सिंह, उच्च माध्यमिक शिक्षा श्रीमती श्रद्धा दत्त एवं  आरती कॉल, एचएम अर्चना साहू भागवत तुमराची, प्राथमिक शिक्षक सतीश वर्मा एवं मीना उद्दे, हॉस्टल अधीक्षक प्रेमलता मरावी, इंदिरा वाडीवा, सीएम राइज स्कूल परिसर पीटीआई रामफल गौठारिया, गंगाराम मरावी प्राथमिक शिक्षक शिखा उइके, आयुषी पटेल ,राजेश्वरी मरावी, नेहलता सेंदराम भावना ठाकुर, आदि की उपस्थिति में सारे जनसेवा मित्र सीएम फेलो सुप्रिया पाठक जी के कुशल नेतृत्व में ग्राम पंचायत कालपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर रविंद्र भवन भोपाल में यूथ ऑफ लाइफ कार्यक्रम का लाइव कार्यक्रम की सहभागिता करने के बाद ग्राम पंचायत कालपी के सीएम राईज स्कूल में पदाधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस कार्य में बीजाडांडी ब्लाक के लीडर प्रकाश वरकडे एवं सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर बृजेश कुशराम सहित दीपमाला कुशराम, कोमल उपाध्याय, रोहित चक्रवर्ती, लखनलाल झारिया, राजकुमारी मरावी भूपेंद्र उददे् कविता मरकाम द्वारका प्रसाद वरकडे प्रदीप आर्मो कौशिकी सिंगरौरे जनसेवा मित्र उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment