रेवांचल टाईम्स - -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रोँ का जिले में वितरण किया जा रहा है योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त करते हुए पंजीकृत महिलाओं के चेहरों पर खुशियां छा रही है इसी के तहत. लगातार योजनाओं की जानकारी और महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए जनसेवा मित्रों द्वारा लगातार मदद की जा रही है और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना की लोगो के बीच पहुंचाई जा रही है इसी के तहत जबलपुर जिले के पाटन ब्लॉक में भी जनसेवा मित्र पूजा रजक द्वारा प्रतिदिन चिलचिलाती धूप में पाटन ब्लॉक के गांव गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिलाओं के भरवाए गए थे और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी महिलाओं और अन्य ग्रामों के लोगों को दी गई जिसके तहत बुधवार को पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सहसन पड़रिया के आश्रित ग्राम मनगुड़िया में जन.सेवा मित्र पूजा रजक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजली बर्मन के साथ महिलाओं को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण करने में मदद की और कहा कि 10 जून शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा सभी बहनों को योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी जानकारी देते हुए जनसेवा मित्र पूजा रजक ने महिलाओं को बताया कि सभी के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शगुन के तौर पर एक एक रुपये खातों में भेजें गए है वहीं महिलाओं को स्वीकृति पत्र मिलते ही चेहरों पर खुशियां छा गईं और इस मौके पर महिलाओं ने जनसेवा मित्र पूजा रजक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज भैया की तारीफ करते हुए उनके लिए भजन कीर्तन किए और सबसे प्यारे भैया बताया वहीं सीएम फैलो नित्या शुक्ला ने कहा कि बहनों को आर्थिक रूप से सुदृण और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत हमारी बहनों को सांकेतिक रूप से स्वीकृति पत्र वितरण करने में जनसेवा मित्रों द्वारा मदद की जा रही है जिसे पाकर महिलाएं में खुशी दिखाई दे रही है
लाड़ली बहना से मिलने वाली राशि का करें सदुपयोग पूजा रजक जनसेवा मित्र
जनसेवा मित्र पूजा रजक ने बताया कि सीएम फैलो नित्या शुक्ला के मार्गदर्शन पर गांव गांव पहुंचकर महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की जानकारी और स्वीकृति पत्र वितरण करने में मदद की जा रही हैं जहां बुधवार को पाटन ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहसन पड़रिया के ग्राम मनगुड़िया गांव में लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण करते हुए इस दौरान जनसेवा मित्र पूजा रजक ने गांव की महिलाओं से चर्चा करते हुए योजना के प्रति बहनों की प्रतिक्रिया जानी जनसेवा मित्र ने पात्र बहनों से चर्चा करते हुए कहा कि योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाले एक हजार की राशि का पारिवारिक स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के लिए उपयोग करें प्रतिमाह मिलने वाली इस सहायता का अपने जीवन को बेहतर बनाने में अधिक से अधिक उपयोग करें जनसेवा मित्र पूजा रजक ने कहा कि लोगो की जरूरत अनुसार विकास कार्य और महत्वाकांक्षी योजना चलाई जा रही है प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाएं संचालित की जा रही है शनिवार को 10 जून को प्रत्येक महिला हितग्राही के खातों में प्रत्येक माह एक हजार रुपए की राशि आना शुरू हो जाएगी
No comments:
Post a Comment