मंडला 30 जून 2023
शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय में जिला कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डॉ. सलोनी सिडाना ने इस सत्र की प्रथम बैठक ली। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर ने अंशकालीन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली और रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के विषय एवं विद्यालय में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के लिए ऑनलाइन सेवाएं लेने और बॉस्केटबॉल ग्राउंड बनाने संबंधी चर्चा की एवं ज़रूरी निर्देश दिए। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य उपेन्द्र कुमार, ईईपीआईयू जेपी पटले सहित संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर ने विद्यालय की नई बाउंड्रीवॉल निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड के परीक्षा परिणाम की जानकारी लेते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- नीट और जेईई में विद्यालय के छात्रों के चयन के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने कक्षा बारहवीं के पश्चात प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों की चयन संख्या में वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस संबंध में उन्होंने कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मेथ्स और बायोलॉजी के शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के छात्रों का पाठ्यक्रम अक्टूबर 2023 तक समाप्त करें, ताकि छात्रों को पुनरावृति और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अतिरिक्त समय मिल सके। पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित किताबें और मॉकटेस्ट पेपर पर्याप्त मात्रा में रखें और विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित भूतपूर्व छात्रों से परामर्श और मार्गदर्शन लेने हेतु एक सेशन रखने का सुझाव दिया। बैठक में उन्होंने अभिभावकों और अन्य सदस्यों से भी विद्यालय प्रबंधन समिति की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे।
केन्द्रीय विद्यालय की कक्षों का निरीक्षण
No comments:
Post a Comment