रोजगार मेले में 113 का प्रारंभिक चयन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 30, 2023

रोजगार मेले में 113 का प्रारंभिक चयन



 

मंडला 30 जून 2023

                नगरपालिका मण्डला के टाउनहॉल में आयोजित रोजगार मेले में कुल 223 युवाओं ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन कराया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 3 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा 113 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। साथ ही उपस्थित आवेदकों को मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की जानकारी देते हुए पोर्टल में पंजीयन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

No comments:

Post a Comment