मवई के वन ग्राम मंगली में पनिका समाज उत्थान समिति ने लगाई क्षेत्रीय जन सभा पनिका समाज मंगली से भरी क्षेत्रीय बंधन खत्म कराने की चुनावी हुंकार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, June 11, 2023

मवई के वन ग्राम मंगली में पनिका समाज उत्थान समिति ने लगाई क्षेत्रीय जन सभा पनिका समाज मंगली से भरी क्षेत्रीय बंधन खत्म कराने की चुनावी हुंकार










दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।पनिका समाज पर तत्कालीन सरकार के द्वारा बावन साल पहले लगाए गए क्षेत्रीय बंधन को खत्म कराने की क्षेत्रीय और चुनावी  हुंकार रविवार 13 जून को मवई ब्लाक के वनग्राम मंगली से विशाल जन सभा के साथ भरी गई है।

         जनसभा के आयोजक परिवार से आलम दास धार्वैया ने बताया है,कि रविवार 11 जून को मंगली के विद्यालय परिसर में दर्जनों गांव के पनिका समाज के लोग एकत्र होकर संगठन को मजबूत कर सरकार के सामने प्रस्ताव पुनः रखने का निर्णय लिया है।

        पनिका समाज उत्थान एवं जनकल्याण समिति के प्रांतीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश सोनवानी जी ने कहा है,कि जाति पर लगे क्षेत्रीय बंधन को खत्म कराने अब तक बावन वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं। बावजूद इसके आस्वासनों के कुछ भी नहीं मिला है।अब चुनाव करीब हैं।हाल ही में विधानसभा का मानसून सत्र लगने वाला है।सरकार इस सत्र के दौरान संकल्प पत्र पारित  करे।तभी मध्यप्रदेश के लाखों की संख्या में बसे पनिका समाज सरकार पर भरोसा करेगा और आगामी चुनावों में वोट करने पर विचार करेगा। क्षेत्रीय बंधन हटाने के लिए समाज को एकजुट करने को लेकर प्रवक्ता मंगल दास टांडिया,सचिव गुंदू दास परेवा,महासचिव कोमल दास बैरागी,धर्मेंद्र धार्या,भोला दास विनंजय,पी.डी.खैरवार  ने भी उद्बोधन दिया।आप सभी ने तत्कालीन सरकार पर आरोप भी लगाया है कि समाज को बिना जानकारी दिए ही इस जाति को पुराने मध्यप्रदेश के 12 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों के पनिका जाति से आदिवासी का दर्जा छीनकर अन्य पिछड़ा वर्ग में धकेल दिया गया है।जिससे इस जाति का विकास ठप्प पड़ा हुआ है। आदिवासी का दर्जा पुनः दिया जाए।

    सभा में हालचाल जानने पहुंचे पूर्व विधायक पंडित सिंह धुर्वे ने अपने उद्बोधन में कहा कि पनिका समाज की इस जायज मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के संज्ञान में लाकर इस समाज की बावन वर्ष से चल रही मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह करूंगा।श्री धुर्वे के द्वारा आगे यह भी आस्वासन दिया गया है कि पनिका समाज की विशाल जनसभा के बीच मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि को सामिल होकर आमने सामने बातचीत कराने की कोशिश बहुत जल्द करूंगा।

  जन सभा में समाज के प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी की ओर से मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष गणेश दास सोनवानी, महासचिव कोमल दास बैरागी,वरिष्ठ पी.डी.खैरवार, प्रदेश सचिव गुंदू दास परेवा,प्रवक्ता मंगल दास टांडिया, डिंडोरी प्रभारी अजमेर दास सोनवानी,मंडला जिला अध्यक्ष एड.धर्मेंद्र धार्या,मवई ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार मोंगरे, बिछिया ब्लाक अध्यक्ष भोला दास विनंजय,वरिष्ठ महेश दास खैरवार,भक्ति भूषण सोनवानी,ग्राम पंचायत मनोरी सरपंच रेखा धुर्वे, क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनंत सिंह राठौर,भाजपा जिला महामंत्री अक्षय परते, तथा आयोजन समिति की ओर से रविंद्र भासंत,राम प्रकाश भासंत,सरजू दास धार्वे, सुनील भासंत,आलम दास धार्या,बाबू दास भासंत,गोला दास पनरिया,इंद्रा भासंत,गीता पड़वार,इंदु भासंत,संध्याकांत,देवी दास महंत,रतन पड़वार भालापुरी,महेश दास सोनवानी भीमडोंगरी,सुभाष दास बघेल ग्राम बैला, संतोष दास सोनवानी बांंदरबाड़ी,लाला दास मोंगरे इंद्री, सामिल रहे।मंच का कुशल संचालन रविन्द्र भासंत के द्वारा किया गया।जनसभा को आलम दास धार्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment