दैनिक रेवांचल टाइम्स - बिछिया और मोतीलाल के बीच शर्मा हॉटल के पहले मोतीलाल की ओर जा रहा भूसा भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर पलट गया। खुशकिस्मती कि ट्रैक्टर ड्राइवर और एक साथी ने कूदकर जान बचा ली।इससे बड़ी खुदकिश्मती यह कि ट्रैक्टर के पीछे से चला रहा चार पहिया वाहन कार चालक ने भी चंद कदम पहले वाहन को रोक लिया।
सचमुच ट्रक ड्राइवर नशे में धुत्त रहा होगा।इनके जिंदा या मरने की जानकारी नहीं है
लगभग डेढ़ बजे के आसपास आज रविवार की घटना
No comments:
Post a Comment