लगातार बारिश लोगो को हुआ जीवन अस्तव्यस्त सड़कों में बनी पुल पुलिया उफान पर मंडला डिंडोरी हुआ बन्द.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 29, 2023

लगातार बारिश लोगो को हुआ जीवन अस्तव्यस्त सड़कों में बनी पुल पुलिया उफान पर मंडला डिंडोरी हुआ बन्द....




रेवांचल टाईम्स - बारिश ने आते ही अपना रंग बता दिया बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों का जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है वही सड़को में बनी पुल पुलिया उफान में आ चुकी है जिसके चलते जगह जगह जाम लग गया है लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है वही एक जिले से दूसरे जिले में जाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है वही दूसरी ओर सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए किए गए स्वीकृत निर्माण कार्यों की भी गुणवत्ता की पोल ये वारिश से खुल रही है।

        वही आज फिर तेज बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर है जिसके कारण आज मंडला डिंडौरी मार्ग भी बन्द हो गया है नाले में बाढ़ आने के कारण यातायात बाधित हो चुका है।

No comments:

Post a Comment