एम पी ट्रांसको ने स्थापित किया जुलवानिया में 160 एम व्ही ए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर निमाड़ क्षेत्र की पारेषण क्षमता को मिली मजबूती... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Friday, June 30, 2023

एम पी ट्रांसको ने स्थापित किया जुलवानिया में 160 एम व्ही ए क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर निमाड़ क्षेत्र की पारेषण क्षमता को मिली मजबूती...


रेवांचल टाईम्स - जबलपुर। एम पी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने निमाड़ क्षेत्र में अपनी ट्रांसफारमेशन क्षमता में बढ़ोत्तरी करते हुए 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया में 160 एम व्ही ए क्षमता के पावर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के कार्य को 16.20 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया है। इससे 220 के व्ही सबस्टेशन जुलवानिया की क्षमता बढ़कर 403 एम व्ही ए की हो गयी है तथा बड़वानी जिले की ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 2019 एम व्ही ए की हो गयी है। श्री तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से निमाड़ क्षेत्र की पारेषण क्षमता को मजबूती मिली है। जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को भरोसेमंद उच्च गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई समुचित वोल्टेज पर उपलब्ध रहेगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने के लिए एम पी ट्रांसको के कार्मिकों को बधाई दी है।


09 सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण होता है बड़वानी जिले में


           एम पी ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता खंडवा वाय के माथुर ने बताया कि बड़वानी जिले में एम पी ट्रांसको 400 के व्ही के 01 सबस्टेशन जुलवानिया, 220 के व्ही के 02 सबस्टेशन सेंधवा एवं जुलवानिया तथा 132 के व्ही के 06 सबस्टेशनों सेंधवा, पाटी, पांसेमल , बड़वानी, अंजड़, और शाहपुरा(बड़वानी) से विद्युत पारेषण करती है। जिनकी कुल क्षमता 2019 एम व्ही ए की है।

No comments:

Post a Comment