राज्यपाल का हेलीपेड पर हुआ स्वागत - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 19, 2023

राज्यपाल का हेलीपेड पर हुआ स्वागत

 


 

मण्डला 19 जून 2023

                19 जून 2023 को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर मंडला के सेमरखापा एकलव्य परिसर में संगोष्ठी एवं स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल म.प्र. शासन मंगूभाई पटेल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल हेलीकॉप्टर द्वारा बनियातारा मंडला हेलीपेड पहुंचे। हेलीपेड पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, एसपी रजत सकलेचा एवं जनप्रतिनिधियों ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment