3 दिवस में सीमांकन के निराकृत हुए 184 प्रकरण, नैनपुर में 147 - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, June 19, 2023

3 दिवस में सीमांकन के निराकृत हुए 184 प्रकरण, नैनपुर में 147




 

मण्डला 19 जून 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन में जिले के राजस्व विभागों द्वारा सीमांकन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 3 दिवस में 184 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया गया।

                जानकारी के अनुसार कलेक्टर द्वारा विगत दिनों नैनपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तथा राजस्व अधिकारियों की बैठक में सीमांकन संबंधी लंबित प्रकरणों की जानकारी मिली थी। कलेक्टर ने सीमांकन संबंधी लंबित प्रकरणों जिले के सर्वाधिक अवधि के लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला स्तर 15 दल गठित किये गये थे। प्रत्येक दल में एक आरआई एवं पटवारी शामिल थे जिन्हें लंबित सीमांकन प्रकरणों को 3 दिवस में निराकृत करने के निर्देश दिए गए थे। गठित दलों द्वारा 16 से 18 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाकर 6 माह से अधिक समय के लंबित सीमांकन प्रकरणों का चिन्हांकन किया गया एवं उनके निराकरण की कार्यवाही की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभियान के तहत 3 दिवस में 184 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण किया गया। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में तहसील नैनपुर में विशेष कार्य हुआ इस दौरान 147 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार बिछिया में 5, निवास में 10, मंडला में 3, घुघरी में 14 तथा तहसील नारायणगंज में सीमांकन के 5 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में विशेष प्रगति के लिए एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार एवं मैदानी अमले को शुभकामनाएँ दी हैं।

No comments:

Post a Comment