हेंडपंप उत्खनन एवं सुधार कार्य का वेरीफिकेशन गंभीरता से करें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

हेंडपंप उत्खनन एवं सुधार कार्य का वेरीफिकेशन गंभीरता से करें - डॉ. सिडाना

 


पीएचई एवं ग्रामीण विकास की बैठक संपन्न

 

मण्डला 6 जून 2023

                मंगलवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने थ्री फेस प्राक्कलन एवं डिमांड नोट संबंधी विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग उक्त कार्य को जल्द पूरा करते हुए रिपोर्ट दें। डॉ. सिडाना ने कहा कि पीएचई द्वारा किए गए पेयजल उपलब्धता, हेंडपंप उत्खनन एवं सुधार कार्य जैसे अच्छे कार्यों का समुचित वेरिफिकेशन कर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विगत 2 सप्ताह में किए गए हेंडपंप, नलकूप खनन एवं स्थापना की विकासखंडवार समीक्षा की तथा संबंधित क्षेत्रों को सहायक यंत्रियों से वेरिफिकेशन रिपोर्ट भी मांगे। कलेक्टर ने कहा कि हेंडपंप उत्खनन एवं सुधार कार्य के वेरिफिकेशन गंभीरता से सुनिश्चित करें। उन्हांेने 2 सप्ताह में पूर्ण हुए कार्यों का ब्यौरा लिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, ईईपीएचई श्री भास्कर, आरईएस ईई श्री आर्मो एवं श्री धुर्वे तथा संबंधित उपस्थित थे।

 

कॉन्ट्रेक्टर को टर्मीनेट करने के निर्देश

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विगत 15 दिनों में हुए कार्यों की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्हांेने निवास विकासखंड में चल रहे कार्यों की देरी से नाराजगी जाहिर की तथा ईईपीएचई को संबंधित कॉन्ट्रेक्टर को टर्मीनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्देशानुसार कार्य समय-सीमा में पूरा करें, लापरवाही पर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बैठक में पीएचई के कार्यों के दौरान प्रभावित हुई सड़कों की मरम्मत की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बारिश से पूर्व सड़कों की मरम्मत का कार्य गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने पेयजल समस्या, सड़क सुधार की समस्या एवं नलजल योजनाओं से जुड़ी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएचई एवं ग्रामीण विकास विभाग समन्वय के साथ लम्बित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment