पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मंडला 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में समर्पण महिला विकास केंद्र मंडला एवं रिलायंस फाउंडेशन के तत्वाधान में नैनपुर ब्लॉक के ग्राम सारा, भालीवाड़ाजर, मंडला ब्लॉक के ग्राम सूरजपुरा एवं जामुन पानी मैं पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार वृक्षों के पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इन ग्रामों के 10 कृषकों के यहां 12 प्रकार के फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में महिला किसानों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाइस उपलक्ष में ग्राम सारा के कृषक मंडल ने वृक्षारोपण हेतु जागरूकता गीत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने का कार्य किया कार्यक्रम में समर्पण महिला विकास केंद्र मंडला के संस्था प्रमुख प्रीति पटेल,पंकज निंबालकर एवं रिलायंस फाउंडेशन, दिनेश यादव एवं टीम उपस्थित रहे। साथ ही साथ ग्राम  पंचायत सुर्खी के सरपंच सचिव  स्कूल शिक्षक सहित अन्य जनसमुदाय उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment