जनसुनवाई में सुनी गई 104 आवेदकों की समस्याएँ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

जनसुनवाई में सुनी गई 104 आवेदकों की समस्याएँ




 

मण्डला 6 जून 2023

जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने 104 आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में बूढीमाई वार्ड महाराजपुर निवासी सुशीला नंदा ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कलेक्टर डॉ. सिडाना ने तहसीलदार मण्डला को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से 5 हजार रूपये की सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम संजयनगर बिंझिया निवासी मुकेश कुमार दुबे ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के संबंध में, रामनगर निवासी संतोष कुमार ने भूमि का पट्टा के संबंध में, सेवानिवृत वनरक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी ने पेंशन प्रकरण के संबंध में, श्रीराम वार्ड मण्डला निवासी अंकुर मिश्रा ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, ग्राम सिंगारपुर निवासी पार्वती झारिया ने विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, ग्राम मुनू निवासी रतनलाल भारतीया ने नल-जल योजना अंतर्गत जल प्रदाय करने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, संयुक्त कलेक्टर श्री घोरमारे सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

 

No comments:

Post a Comment