अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त 2 वाहन जब्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, June 6, 2023

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण में संलिप्त 2 वाहन जब्त




 

मण्डला 6 जून 2023

                प्रभारी अधिकारी खनिज ने बताया कि विभिन्न प्राप्त शिकायतों के आधार पर 5 जून 2023 को थाना मोहगाँव अन्तर्गत एक वाहन ट्रेक्टर क्रमांक एमपी51एए8537 एवं एक वाहन डम्फर क्रमांक एमपी50एच1204 थाना महाराजपुर के अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया।

                उक्त संलिप्त दोनों वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना प्रभारी मोहगाँव एवं महाराजपुर की सुपुर्दगी में दिया गया। दोनों वाहनों के विरूद्ध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment