मनमानी कर रहा है जलजीवन मिशन का ठेकेदार, नियम विरुद्ध तरीके से रातों रात खोद दिया खेल मैदान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 22, 2023

मनमानी कर रहा है जलजीवन मिशन का ठेकेदार, नियम विरुद्ध तरीके से रातों रात खोद दिया खेल मैदान


दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनियां ग्राम पंचायत अंजनियां में जलजीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे काम में ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है।नियम विरूद्ध तरीके से शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान को रातों-रात जेसीबी से खोद कर पाइपलाइन डाल दी गई।बताया जाता है कि वार्ड नंबर 20 में पाइपलाइन डालने के लिए नियम विरुद्ध तरीके से ग्राउंड को खोदा गया है।जबकि वार्ड नंबर 20 में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क किनारे से पुलिस चौकी के बाजू से वार्ड में पाइप लाइन डालने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे कि पुलिस क्वार्टर तथा वार्ड वासियों को नल कनेक्शन दिया जाएगा परंतु ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए बीच ग्राउंड से लाइन डाल दी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में यदि खेल मैदान का विस्तारीकरण होता है तथा मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाता है तब ग्राउंड से डाली गई पाइपलाइन बाधक बन सकती है।


गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य-


ग्रामीणों का कहना है कि जलजीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन नल स्टैंड तथा चैंबर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।कुछ दिन पूर्व वार्ड नंबर 10 तथा शीतला वार्ड में कराए जा रहे गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का विरोध ग्रामीणों ने किया था और गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को रूकवा दिया था।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा शासकीय धन की जमकर बंदरवाट की जा रही है।विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जानें ठेकेदार द्वारा लगभग एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो जानें के पश्चात भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।


No comments:

Post a Comment