विकल्प नहीं, लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 22, 2023

विकल्प नहीं, लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें - डॉ. सिडाना




डाईट सभाकक्ष में कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटीवेशनल कार्यशाला संपन्न

 

मंडला 22 जून 2023

                कैरियर मार्गदर्शन एवं मोटीवेशनल कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि विद्यार्थियों के मन में बहुत आकांक्षाएं रहती हैं किंतु सही मार्गदर्शन के अभाव में वे अपनी मंजिल प्राप्त नहीं कर पाते। इस अंतर को पूरा करने के उद्देश्य से सेतू के रूप में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। डॉ. सिडाना ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए व्यवस्थित अध्ययन और समुचित मार्गदर्शन नितांत आवश्यक है। तैयारी करते समय विकल्प नहीं, लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मेडीकल, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब दिया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। डाईट सभाकक्ष में आयोजित कैरियर की बात आपके साथकार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्वे, काउंसलर व मोटिवेटर संजय चौबे, प्रोफेसर एसपी तिवारी, रूपल ज्योतिषी, विकास पांडे, एपीसी मुकेश पांडे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

विषय चयन में सावधानी जरूरी

 

                कलेक्टर डॉ. सिडाना ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में माध्यमिक स्तर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कक्षा 11 एवं 12 में व्यावसायिक पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का समय है। इन कक्षाओं में की गई तैयारी लक्ष्य की ओर अग्रसर करती है। डॉ. सिडाना ने कहा कि अपनी रूचि के अनुसार अपना प्रोफेसन चुनें। विषय चयन में सावधानी बरतें, लक्ष्य के अनुरूप विषय का चयन करें।

 

टाईम मैनेजमेंट पर दें विशेष ध्यान

 

                विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी से अलग रहती है। सफलता के लिए टाईम मैनेजमेंट विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योजना बनाकर पढ़ाई करें। वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बेहतर तैयारी करें। जिस विषय को आगे भी पढ़ना है उसे अधिक समय दें। अतिरिक्त विषय लेने से बचें। टीवी एवं मोबाईल जैसी चीजों पर समय खराब न करें।

 

यूट्यूब से बचें, पुस्तकों से पढ़ें

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि विद्यार्थी अपनी एनर्जी का सदुपयोग करें। यूट्यूब पर उपलब्ध पाठ्यसामग्री के स्थान पर पुस्तकों से अध्ययन करें। पुस्तकों से पढ़ने पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की बेहतर तैयारी होती है तथा अवधारणा भी स्पष्ट रहती है।

 

फीडबैक लेकर कार्ययोजना बनाएँ

 

                अपने संबोधन के दौरान कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त करें तथा उसके आधार पर जिला तथा विकासखंड मुख्यालय में जेईई तथा नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराने के संबंध में कार्ययोजना तैयार करें। डॉ. सिडाना ने कहा कि शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं विद्यार्थियों को इन योजनाओं से लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

 

इन्हांेने दिया कैरियर बनाने के टिप्स

 

                प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर व मोटिवेटर संजय चौबे ने वर्तमान में विषयानुसार जॉब के अवसरों व कैरियर के मायने से अवगत कराया। प्रो. एसपी तिवारी ने कृषि संकाय में कैरियर के अवसरों के विषय में बताया। रूपल ज्योतिषी में कॉर्पोरेट सेक्टर की आवश्यकताओं, सफलता के सूत्र बताए। प्रो. विकास पांडेय ने साइंस और फार्मा सेक्टर के पाठ्यक्रम व कैरियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला। जिला कैरियर काउंसलर अखिलेश उपाध्याय द्वारा कार्यशाला का संचालन करते हुए आईसीएस कैरियर ऐप्प, सॉफ्ट स्किल व कैरियर के सात आयामों पर मार्गदर्शन दिया गया। 

No comments:

Post a Comment