मंडला 22 जून 2023
आगामी निर्वाचन 2023 की तैयारियों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियाँ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न हुई इस बैठक में एनआईसी कक्ष से कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्देशित किया कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के संबंध में बीएलओ तथा सुपरवाईजर्स की बैठक आयोजित कर उन्हें प्रक्रिया तथा निर्धारित समयावधि से अवगत कराएं। प्रत्येक घर तक पहुंच करते हुए नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत हो चुके तथा बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम काटने तथा संशोधन आदि की कार्यवाही पूर्ण निर्धारित समय में करें। श्री राजन ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्र भवनों का बीएलओ तथा सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण कराएं। सभी मतदान केन्द्र भवनों में प्रकाश, बिजली, पानी, रैम्प सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने आवश्यकतानुसार मतदान केन्द्र भवनों में सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को बिना किसी लालच के निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment