रेत के अवैध परिवहन पर 2 वाहन जब्त - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 22, 2023

रेत के अवैध परिवहन पर 2 वाहन जब्त



 

मंडला 22 जून 2023

                खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरुद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियां की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में विभिन्न प्राप्त शिकायतों के आधार पर 21 जून को 2 वाहन वाहन 709 क्रमांक एमपी 51 जी 1404 एवं वाहन डम्फर क्रमांक एमपी 22 एच 1193 ग्राम फूलसागर के अन्तर्गत खनिज रेत के अवैध परिवहन की गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। उक्त वाहनों में परिवहित की जा रही खनिज रेत की मात्रा ई0टी0पी0 में उल्लेखित मात्रा से अधिक पाई गई। इससे राज्यांश का अपवंचन किया जाना पाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा में थाना कोतवाली मण्डला की सुपुर्दगी में दिया गया। दोनों वाहनों के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment