मण्डला 5 जून 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देशों तथा क्रियान्वयन के लिए ज़िले के सभी आईटीआई एवं महाविद्यालयों की बैठक ली। गोलमेज में आयोजित इस बैठक में जीएमडीआईसी सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, शासकीय आईटीआई के संचालक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रशिक्षण के अभाव में रोज़गार से वंचित युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस योजना से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए स्टाईपेंड प्राप्त कर सकेंगे।
योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सेमीनार करें
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी प्राचार्यों एवं आईटीआई प्राचार्य तथा संचालकों को निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह में अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा सेमिनार एवं कार्यशालाएं आयोजित करें तथा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। विद्यार्थियों को योजना की पात्रता, पंजीयन प्रक्रिया तथा योग्यतानुसार मिलने वाले स्टाईपेंड के बारे में विस्तार से बताएं। उन्होंने निर्देशित किया कि अगले सोमवार से इस योजना के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चिन्हांकन भी प्रारंभ करें। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठानों के लिए 7 जून से ऑनलाईन पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ हो रहे हैं। इसी प्रकार युवाओं के लिए 15 जून 2023 से पंजीयन प्रारंभ हो रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए https://mmsky.mp.gov.in/ पर संपर्क किया जा सकता है।
योजना के लिए पात्रता
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए तथा 12वी/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च शिक्षित होना चाहिए। ट्रेनिंग में 12वी उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार रू., आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रू., डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रू. एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को 10 हजार रू. प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment