मण्डला 5 जून 2023
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में किया गया। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला, जिला चिकित्सालय मंडला एवं सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पौधारोपण किया गया तथा शपथ भी दिलाई गई। जिला चिकित्सालय मंडला में विभिन्न कार्यक्रम जैसे- पोस्टर, रंगोली, निबंध, स्लोगन, मानव श्रंखला का आयोजन किया गया। जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर मण्डला, सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग मण्डला, रावतपुरा सरकार नर्सिंग कॉलेज बहेलिया टोला मण्डला, भारत इंस्टीट्यूट मण्डला के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
सिविल सर्जन द्वारा लोगों को वृक्षारोपण एवं पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में बताया गया एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेंगे एवं लोगों को वातावरण को सुरक्षित बनाने हेतु जागरूक की शपथ दिलाई गई।
No comments:
Post a Comment