बीजाडांडी ब्लॉक जिला मंडला मे सभी जनसेवा मित्र पहुँच कर राधाकृष्णन मंदिर मे जाकर सभी ने साफ-सफाई का कार्य किया गया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, June 1, 2023

बीजाडांडी ब्लॉक जिला मंडला मे सभी जनसेवा मित्र पहुँच कर राधाकृष्णन मंदिर मे जाकर सभी ने साफ-सफाई का कार्य किया गया



दैनिक रेवांचल टाइम्स  - मंडला बीजाडांडी  सभी व्यापारी सेठ लोगो साफ-सफाई का विशेष रुप से  अपनी दुकान के सामने गन्दगी ना फैलाने के लिए जागरूक अभियान चलाकर समझाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वहां भी स्वच्छ अभियान चलाकर सभी को जागरूक कराकर लोगो को समझाया गया ।जिला मंडला के ब्लॉक बीजाडांडी में दिनांक 01/06/2023 को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने बीजाडांडी की राधा कृष्ण मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी हाट बाजार की दुकानों एवं जनपद पंचायत बीजाडांडी मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का कार्य किया गया। जिसमें जनसेवा मित्रों के निर्देशक सीएम फेलो सुप्रिया पाठक नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। ब्लॉक बीजाडांडी जनपद सीईओ प्रमोद ओझा एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किरण सोलंकी भी उपस्थित रहे। तथा कार्य में सहयोग किए!



आज दिनांक 01/06/2023 को बीजाडांडी ब्लॉक जिला मंडला मे सभी जनसेवा मित्र  पहुँच कर राधाकृष्णन मंदिर मे जाकर सभी ने साफ-सफाई का कार्य किया गया और सभी व्यापारी सेठ लोगो साफ-सफाई का विशेष रुप से  अपनी दुकान के सामने गन्दगी ना फैलाने के लिए जागरूक अभियान चलाकर समझाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वहां भी स्वच्छ अभियान चलाकर सभी को जागरूक कराकर लोगो को समझाया गया ।जिला मंडला के ब्लॉक बीजाडांडी में दिनांक 01/06/2023 को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने बीजाडांडी की राधा कृष्ण मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बीजाडांडी हाट बाजार की दुकानों एवं जनपद पंचायत बीजाडांडी मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान का कार्य किया गया। जिसमें जनसेवा मित्रों के निर्देशक सीएम फेलो सुप्रिया पाठक नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ। ब्लॉक बीजाडांडी जनपद सीईओ प्रमोद ओझा एवं स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर किरण सोलंकी भी उपस्थित रहे। तथा कार्य में सहयोग किए!

उपस्थित जनसेवा मित्रों के नाम बृजेश कुशराम ,कोमल उपाध्याय ,रोहित चक्रवर्ती ,भूपेंद्र उद्दे, कौशिकी सिंगरौरे, लखन झारिया, प्रदीप आर्मो

          जनसेवा मित्र टीम

              बीजाडांडी

No comments:

Post a Comment